OnePlus Open : अब तक का सबसे पावरफुल फोल्डेबल फ़ोन

भारत में OnePlus Open, 19 अक्टूबर में लॉन्च हो गया है। यह एकमात्र फोल्डेबलफ़ो फ़ोन है जो Samsung Z fold 5 का विकल्प माना जा रहा है इसका कारण है,वनप्लस ने भारत में अपने इस फ़ोन को बहुत ही अग्रेसिव क़ीमत पर लॉन्च किया है। आईये जानते है क्या है ख़ास OnePlus Open में जो इसे बनता है अब तक का सबसे पावरफुल फोल्डेबल फ़ोन।

OnePlus Open : अब तक का सबसे पावरफुल फोल्डेबल फ़ोन

सब कुछ मिलेगा इसमें जो आपको चाहिए

जी हाँ, OnePlus ने इस फ़ोन में सबसे शानदार फ़ीचर्स उपलब्ध कराये है। हार्डवेयर की बात की जाये तो इसके आगे कोई भी एंड्राइड फ़ोन नहीं टिकता आइये जानते है एक नजर में क्या क्या पैक किया है OnePlus ने।

  • डिस्प्ले:  OnePlus Open में 6.3-इंच की फ़्रंट डिस्प्ले और 7.8-इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले देखने को मिलती है , जो एक AMOLED 2K डिस्प्ले है। दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
  • प्रोसेसर:  OnePlus Open, स्नैपड्रैगन के सबसे पावरफुल चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आता है। जिसमे आप ना केवल फ़ोन के लिए उपलब्ध सभी गेमों को फुल सेटिंग में खेल सकते है, बल्कि प्रोडक्टिविटी और रोज़ाना के सभी काम स्मूथली कर सकते है, मतलब आप लैपटॉप जितनी पावर फ़ोन में अनुभव कर पाएंगे।
  • रैम और स्टोरेज: यह एक ही वैरिएंट में 16GB रैम और 512 GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे मेमोरी कार्ड के ज़रिये बढ़ाया नहीं जा सकता।
  • ओएस:  इसमें आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉइड 13 OS के साथ आपको ऑक्सीजन OS 13.1 देखने को मिलेगा।
  • कैमरे:  फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेंसर लगे है। पीछे एक बहुत बड़ा कैमरा बम्प देखने को मिलेगा जिसमे 48MP प्राइमरी सेंसर शामिल है, जिसमे लगा है, सोनी का बिल्कुल नया LYTIA सेंसर जो नई “पिक्सेल स्टैकिंग” तकनीक का उपयोग करता है। इस नई तकनीक से गजब के नाईट शॉर्ट्स लिए जा सकेंगे।
  • जबकि सेकेंडरी कैमरा 64 MP का है जो एक Telephoto लैंस लगा है,और तीसरा 48 MP कैमरे में वाइड एंगल लेंस लगा है। जबकि के फ्रंट में 32MP और 20MP का फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी: फ़ोन 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है , बॉक्स में आपको 100W का चार्जर मिलेगा, और फ़ोन 4,800mAh की बड़ी बैटरी लगी है  ।

OnePlus open के कलर वेरिएशन

OnePlus Open दो कलर वेरिएशन में उपलब्ध है, ब्लैक (Voyager Black) और ग्रीन (Emerald Dusk) दोनों ही कलर में आपको प्रीमियम लेदर बैक देखने को मिलेगा। फ़ोन की बॉडी मटेल फ्रेम पर लाइट कलर कोडिंग देखने को मिलती है।  

OnePlus Open : अब तक का सबसे पावरफुल फोल्डेबल फ़ोन
(Image credit: OnePlus.com )

कितने पैसे देने होंगे OnePlus Open के लिए

फ़ोन के लिए आपको 139,999 रूपए खर्च करने होंगे है। हलाकि यह सैमसंग Z फोल्ड 5 से काफी सस्ता है,जिसकी वर्तमान में 154,999 रुपये है, चुकि यह सैमसंग Z फोल्ड 5 में उपलब्ध तक़रीबन सभी फीचर्स को कम कीमत में प्रोवाइड करा रहा है। इस कारण यह मार्किट में उपलब्ध सबसे पावरफुल फोल्डेबल फ़ोन बन जाता है।

क्या यह परफेक्ट फोल्डेबल फ़ोन है ?

जी नहीं , हलाकि हम फोल्डेबल फ़ोन की पाँचवी पीढ़ी में है और OnePlus ने अब अपना पहला फोल्डेबल फ़ोन OnePlus Open लॉन्च किया है। चाइना में चुकि OnePlus को OPPO के नाम से जानते है, आपकी जानकारी के लिए बता दू की opneplus और oppo एक ही कंपनी है, ने यही फ़ोन Oppo Find N3 के नाम से लॉन्च किया है.

दोनों ही फ़ोन एक ही है। इसमें सॉफ्टवेयर से जुड़े बहुत से फीचर्स मिसिंग है जो सैमसंग Z फोल्ड 5 में उपलब्ध है। बहुत बड़े कैमरा बम्प में तीन कैमरा दिए गए, पर इनकी इमेज में Z फोल्ड 5 जितनी डिटेल देखने को नहीं मिलती। इसके अलावा ये इसमें कोई कमी दिखाई नहीं देती। हलाकि ये कमियां सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिये भी ठीक की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *