Motorola Edge 40 को भारत में जिस क़ीमत में पेश किया गया है। उस क़ीमत में दूसरी कम्पनियाँ अपने फ्लैगशिप फ़ोन में भी उतने फीचर्स नहीं दे रहीं है।
इसकी कीमत मोटोरोला ने 29,999 रूपए रखी है, इस क़ीमत में आपको 144Hz का वॉटरफॉल डिस्प्ले और 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। तो आइये जानते हैं Motorola Edge 40 के बारे में।
मोटोरोला ने भारतीय बाजार में ₹30,000 के सेगमेंट में कंपीटिशन देते हुए एक ऐसा फ़ोन मार्केट में उतारा जो इस कैटेगरी में अन्य सभी फोनों के मुकाबले बेहतर फीचर देता है तथा ये एक वैल्यू फॉर मनी फ़ोन है।
इसके कुछ स्पेशल फीचर में जैसे कर्व डिस्प्ले 144Hz की डिस्प्ले तथा 50 मेगापिक्सल के साथ डुअल कैमरे प्रोवाइड किया गया है।
Motorola का यह Phone पिछले Moto Edge 30 Pro जो 55,999 में लॉन्च हुआ था, के बावजूद यह Phone उसका भी अपग्रेड वर्जन है, इसलिए Motorola Edge 40 को फ्लैगशिप किलर कहा जा सकता है क्योंकि इसके अधिकांश फीचर ऐसे हैं जो फ्लैगशिप फ़ोन में भी नहीं मिलते हैं।
कितने का पड़ेगा Motorola Edge 40
कंपनी ने Moto Edge 40 को ₹34,999 में लॉन्च किया परन्तु प्रारंभिक सेल में यह कंपनी ने ₹29,999 का ही रखा, इस पर भी ₹2000 का बैंक डिस्काउंट लगाया जाए तो यह आपको ₹27,999 का पड़ जाएगा यदि आपके पास कोई पुराना फ़ोन है, तो उस फ़ोन के एक्स्चेंज में कम से कम 1000 रूपये और डिस्काउंट के बाद इसका अंतिम मूल्य ₹26,999 होगा।
इसके साथ कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने पर नो कॉस्ट EMI का ऑफर दिया जाएगा। इसके लिए 5,000 रुपये प्रति माह देने होंगे।
कंपनी ने इसे एक्लिप्स ब्लैक, लूनर ब्लू और नेबुला ग्रीन आदि कलर वैरिएंट्स में लॉन्च किया है। ग्रीन और ब्लैक वेरिएंट वीगन लेदरबैक फिनिश में आता है। जबकि ब्लू वेरिएंट में मैट एक्रेलिक बैक पैनल मिलता है।
Motorola Edge 40 के कमाल फीचर्स
इसमें 6.55 इंच का Full HD Plus (2400 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz तक जाता है। फ़ोन के फ्रेम को सैंडब्लास्टेड एल्युमिनियम द्वारा तैयार किया गया है।
फ़ोन का डिस्प्ले कर्व्ड 3डी ग्लास और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ आता है। फ़ोन को पावर देता है एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 5G प्रॉसेसर साथ ही इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
यह फ़ोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 13 पर काम करता है फ़ोन में केवल दो रियर कैमरे दिए गए हैं पहला कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल का है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है।
वहीं, दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल सेंसर के साथ मैक्रो विजन और अल्ट्रावाइड को सपोर्ट करता है।
फ़ोन के ये दो कैमरे, दूसरे ट्रिपल कैमरे वाले फ़ोन के सारे फ़ीचर्स जैसे माइक्रो मोड, पोर्ट्रट मोड यूजर को प्रोवाइड करते हैं।
फोन के फ़्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही Moto Edge 40 में 4400mAh की बैटरी दी गई है। फ़ोन 68W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट सपोर्ट करता करता है।
बात अगर कनेक्टिविटी की जाये हो तो फोन में वाईफाई 6, ब्लूटूथ V-5.2 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही साथ फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सेंसर से लैस है।
सबसे स्लिम वाटरप्रूफ फ़ोन Motorola Edge 40
कंपनी यह दावा करती है कि Motorola Edge 40 पहला सबसे स्लिम बॉटर प्रूफ फ़ोन है,यह फ़ोन IP68 रेटिंग के साथ आता है जो 3 मीटर अब तक वॉटरप्रूफ है तो आप आने वाले मानसून में बारिश की टेंशन के बिना फ़ोन को आउटडोर में बिंदास यूज़ कर सकते है।
Moto Edge 40 के स्पेसिफिकेशन :
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.7 inches OLED display with 1080 x 2400 pixels resolution and 144Hz refresh rate |
Processor | Mediatek Dimensity 8020 |
RAM | 8GB |
Storage | 128GB |
Rear Camera | 50MP main camera, 13MP Ultrawide |
Front Camera | 32MP front camera |
Battery | 4400mAh battery with 68W fast charging |
Operating System | Android 13 |
Price | Starting at ₹29,999 |